जाग जा ओ बावरे अंधेरा कब का निकल चुका ,
कुछ कर दिखा ओ बावरे यहा तुझे कोई ना मिला,
उठ सवेरा हो चुका सूरज सर पर हैं सवार ,
बस देख ले उस वक़्त को जो चल पड़ा खिड़की के पार ,
फिर वक़्त कभी ना आएगा तू यूही पछतायेगा ,
मित्र बिरादर होंगे दूर , आसरा तुझे न मिल पायेगा।
मतलबी हैं दुनिया सारी , कोई ना तेरा अपना हैं ,
जाग जा ओ बावरे तुझे ही कुछ करना हैं ,
पैसे वालो की हैं दुनिया सारी , कुचला तू ही जायेगा,
सब कुछ तेरा छीन के तू यु ही फिरता जायेगा,
अभी भी देर न हुई कुछ करने की बारी हैं,
दुनिया को दिखलादे तू , के तुझसे ही दुनिया सारी हैं।
बहुत जी लिए घुट-घुट के , अब करने की बारी हैं,
मत पड़ इस दुनिया के पीछे , ये सब अत्याचारी ,
माँ-बाप जब तक साथ हैं तब तक तेरा हैं वजहूद ,
तब तक करले नाम रोशन तू , फिर तेरी ना होगी पूछ ,
भाई भी अब दूर हुआ , भें भी तेरी हुई पराई ,
दोस्त भी तेरे मुह फेरे अब , सबसे हुई तेरी लड़ाई।
जाग जा ओ बावरे अंधेरा कब का निकल चुका ,
कुछ कर दिखा ओ बावरे यहा तुझे कोई ना मिला,
जाग जा ओ बावरे
कुछ कर दिखा ओ बावरे यहा तुझे कोई ना मिला,
उठ सवेरा हो चुका सूरज सर पर हैं सवार ,
बस देख ले उस वक़्त को जो चल पड़ा खिड़की के पार ,
फिर वक़्त कभी ना आएगा तू यूही पछतायेगा ,
मित्र बिरादर होंगे दूर , आसरा तुझे न मिल पायेगा।
मतलबी हैं दुनिया सारी , कोई ना तेरा अपना हैं ,
जाग जा ओ बावरे तुझे ही कुछ करना हैं ,
पैसे वालो की हैं दुनिया सारी , कुचला तू ही जायेगा,
सब कुछ तेरा छीन के तू यु ही फिरता जायेगा,
अभी भी देर न हुई कुछ करने की बारी हैं,
दुनिया को दिखलादे तू , के तुझसे ही दुनिया सारी हैं।
बहुत जी लिए घुट-घुट के , अब करने की बारी हैं,
मत पड़ इस दुनिया के पीछे , ये सब अत्याचारी ,
माँ-बाप जब तक साथ हैं तब तक तेरा हैं वजहूद ,
तब तक करले नाम रोशन तू , फिर तेरी ना होगी पूछ ,
भाई भी अब दूर हुआ , भें भी तेरी हुई पराई ,
दोस्त भी तेरे मुह फेरे अब , सबसे हुई तेरी लड़ाई।
जाग जा ओ बावरे अंधेरा कब का निकल चुका ,
कुछ कर दिखा ओ बावरे यहा तुझे कोई ना मिला,
जाग जा ओ बावरे